दंतेवाड़ा में बुधवार की दोपहर हुए नक्सली हमले में 11 जवान शहीद हो गए।दंतेवाड़ा के अरनपुर में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) फोर्स को लेकर जा रहे वाहन पर IED हमला हुआ. शहीद जवानों में 10 डीआरजी के जवान और एक ड्राइवर शामिल है. DRG के जवान कल ऑपरेशन पर गए थे. वहां से लौटते समय नक्सलियों ने हमला कर दिया.इस घटना से पूरा देश मर्माहत है और जगह-जगह श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज गरियाबंद के तिरंगा चौक पर मोमबत्ती जलकार जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी के साथ स्कूली बच्चे व सैकडो नगरवासियों ने दो मिनट का मौन रख शहीदों की आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की और उन्हें नमन किया।
जान हथेली पर लेकर दुश्मन का चीर सीना दिया । देश को ये कर्ज़ देकर गहरी नींद सो गए,फिर से वीर भारत माँ के शहीद हो गए ।
कांग्रेस कमेटी के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष आबिद ढेबर ने तिरंगा चौक पर दंतेवाड़ा के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में हमारे जवान शहीद हो गए। नक्सलियों की यह कायराना हरकत बेहद परेशान करने वाली है। नक्सलवाद को कुचलने के लिए तत्काल सख़्त कदम उठाने की जरूरत है। की देश के वीर शहीदों की शहादत की बदौलत ही हम सब अमन चैन की सांस ले रहे हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है, शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे!!
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में हमारे जवान शहीद हो गए। नक्सलियों की यह कायराना हरकत बेहद परेशान करने वाली है। नक्सलवाद को कुचलने के लिए तत्काल सख़्त कदम उठाने की जरूरत है। की देश के वीर शहीदों की शहादत की बदौलत ही हम सब अमन चैन की सांस ले रहे हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है, शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे!!