नई दिल्ली/मुंबई। Gold Silver Sensex News : कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 10 रुपये घटकर 60,251 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 10 रुपये यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,251 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 15,437 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,007.30 डॉलर प्रति औंस हो गया.
शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी
वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को चुनिंदा शेयरों में जोरदार लिवाली होने से मानक सूचकांक लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 169.87 अंक यानी 0.28 प्रतिशत चढ़कर 60,300.58 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 232.08 अंक तक उछल गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 44.35 अंक यानी 0.25 प्रतिशत बढ़त के साथ 17,813.60 अंक पर पहुंच गया।
विश्लेषकों के मुताबिक, IndusInd Bank, Nestle India and HCL Technologies जैसी बड़ी कंपनियों में मांग आने से कारोबारी गतिविधियां तेज रहीं. हालांकि, विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने और कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से तेजी की रफ्तार पर असर पड़ा. सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में पावरग्रिड में सर्वाधिक 2.59 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. इसके साथ IndusInd Bank, Larsen & Toubro, Nestle, HCL Tech, Axis Bank, Tata Motors, HDFC Bank, Tata Consultancy Services and HDFC के शेयरों में भी तेजी रही.
दूसरी तरफ बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 0.84 प्रतिशत तक की गिरावट रही. व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप 0.97 प्रतिशत चढ़ गया जबकि स्मॉलकैप में 1.29 प्रतिशत की बढ़त रही. Geojit Financial Services के शोध प्रमुख Vinod Nair ने कहा कि घरेलू बाजारों में काफी हद तक अमेरिकी बाजारों की छाया हावी रही. हालांकि, अमेरिकी वायदा में सुधार से बाजार की स्थिति कुछ बेहतर हुई. कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड में इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख Shrikant Chauhan ने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को वायदा एवं विकल्प सौदों का मासिक निपटान होने वाला है लिहाजा निवेशक अपनी स्थिति को बरकरार रखना चाह रहे हैं. लेकिन वैश्विक कमजोरी के बीच बाजार का टिके रहना अपने बुनियादी पहलुओं के मजबूत रहने का संकेत है.”
अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड
एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग चढ़कर बंद हुआ, जबकि जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे. यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे. एक दिन पहले अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट आई थी. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत चढ़कर 80.91 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों से पूंजी की निकासी जारी रखी है. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को 407.35 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.