बेमेतरा। Inauguration Of Ganesh Mahayagya : जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम जौग में 21 कुण्डीय श्री गणेश महायज्ञ का आयोजन का शुभारंभ हुआ है। यह आयोजन 25 अप्रैल से 4 मई तक चलने वाली महायज्ञ में आज कलश यात्रा निकाली गईं। इस शोभा यात्रा के दौरान दिल्ली, हरिद्वार, इंदौर, उज्जैन, भीमा अखाडा सहित अन्य सैकड़ों नागा साधु पहुंचे।
इस कलश यात्रा में 11 सौ से अधिक महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। वहीं, किसान नेता योगेश तिवारी यात्रा में शामिल होकर सियाराम दास जी महाराज से आशीर्वाद लिए। इस कलश यात्रा में स्वंय श्री खाकी बाबा मठ हिंगोली महाराष्ट्र के सियाराम दास महाराज रथ में अपने समर्थकों व श्रद्धालुओं के साथ चले। शोभायात्रा गांव के गलियों से गुजरते हुए शिवनाथ नदी तट पहुंची। इस शोभायात्रा में नागा साधुओं ने हैरत अंगेज करतबों का प्रदर्शन किया। जिसे देख लोगों ने दांतो तले अंगुली दबा ली।
जहां से अनुयायियों ने कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल पहुंचे। वही श्री 1008 महराज सियाराम दास ने कहा कि यह यज्ञ लोक कल्याण के लिए किया जा रहा है। इसमें तीन प्रकार का लोक कल्याण होगा। पहला पुण्य स्थल के लिए बैठेंगे, दूसरा निसंतानो के लिए पूजा की जाएगी और तीसरा गंभीर मरीज जैसे पैरालाइज या कैंसर जैसे गंभीर बीमारियों के लिए हवन एवं यज्ञ की जाएगी। वहीं, यज्ञ स्थल के पास ही बनाये गए मंच पर विभिन्न संतो द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से श्री राजीव लोचन दास जी महाराज के द्वारा रामचरित मानस का प्रवचन प्रतिदिन होगा। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं व समर्थकों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है।