रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी के पंडरी टेक्सटाईल मार्केट में गेट नंबर 01 के अंदर विजय हेण्डलुम हाउस नाम की दुकान से साड़ी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है। आरोपी इसी दुकान में काम करने वाला कर्मचारी है। मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल प्रार्थी चंद्रप्रकाश जेसवानी देवेन्द्र नगर सेक्टर 04 निवासी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह साड़ी कपड़े का व्यवसाय करता है। जिसकी दुकान पंडरी टेक्सटाईल मार्केट में गेट नंबर 01 के अंदर विजय हेण्डलुम हाउस के नाम से है, प्रार्थी के दुकान में राजू पाण्डेय नामक व्यक्ति करीबन 08-09 साल से सेल्समेन का कार्य करता है। राजू पाण्डेय प्रतिदिन सुबह करीबन 09.00 बजे दुकान खोलता है तथा साफ सफाई करता है। दिनांक 22.04.2023 को राजू पाण्डेय 09.00 बजे आकर दुकान खोला, जिसके पश्चात् प्रार्थी 09.15 बजे दुकान पहुंचा तो देखा कि साड़ी का एक बण्डल दुकान के शटर के बाहर रखा हुआ था जिसे देखकर पहचान कर दुकान में लाया और दुकान के बाहर राजू पाण्डेय का सहयोगी लड़का दीपक पटेल बाहर खड़ा था, प्रार्थी दुकान में पहुंचा तो राजू पाण्डेय ग्राहको को कपडे़ दिखा रहा था उसी बीच प्रार्थी के पास आकर बोला मैं 10 मिनट में आ रहा हूं कहकर तुरंत दुकान से निकला उसके बाद वापस नही आया है। जिसके बाद प्रार्थी द्वारा दुकान में रखे साड़ी की जांच करने पर कुछ साड़ी के बंडल नहीं थे। प्रार्थी के दुकान में काम करने वाले राजू पाण्डेय एवं दीपक पटेल साड़ी के कुछ बंडलों को चोरी कर लेे गये थे। जिस पर आरोपी राजू पाण्डेय एवं दीपक पटेल के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
वहीँ पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपक पटेल को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने सहकर्मी राजू पाण्डेय के साथ मिलकर दुकान से साड़ियों के बंडल चोरी करना स्वीकार किया गया।
जब्त साड़ियां
जिस पर आरोपी दीपक पटेल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 03 बंडल 147 नग साड़ी कीमती लगभग 1,25,000/- रूपये जप्त कर आरोपी दीपक पटेल के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
एक फरार
प्रकरण में आरोपी राजू पाण्डेय फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी –
दीपक पटेल उर्फ राजू पटेल पिता पुरूषोत्तम पटेल उम्र 28 साल निवासी ग्राम जोंधरा परसोरी थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर हाल पता दुर्गानगर बीरगांव थाना उरला रायपुर।