रायपुर।CG Job Alert : दुर्ग जिले में संचालित रोजगार कार्यक्रम सृजन के तहत जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के उद्देश्य से मेगा प्लेसमेंट कैम्प( placement camp) का आयोजन 4 मई को प्रातः 10.00 बजे बी.आई. टी. कॉलेज दुर्ग में किया जायेगा। मेगा प्लेसमेंट कैम्प में 10 नियोक्ताओं के माध्यम से लगभग 5500 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जायेगी।
Read more : Govt Job News : सुनहरा मौका, सीआरपीएफ ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के 212 पदों पर भर्ती निकाली, पढ़े पूरी डिटेल्स
जगदलपुर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र आड़ावाल जगदलपुर में 2 मई को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। इस प्लेसमेंट कैम्प में गार्डियन्स सिक्युरिटी फोर्स हैदराबाद में सिक्युरिटी गार्ड के 400 पद के लिए 10वीं पास युवाओं को सिक्युरिटी सुपरवाईजर 50 पदों में ग्रेजुएट एनसीसी और एच. के ब्वायस (पुरूष) के 50 पदों में 8वीं पास भर्ती हेतु रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
युवाओं ( youngster) रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हो रहा आयोजन
रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 02 मई को जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में सबेरे 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित है। प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से स्काई ऑटोमोबाइल्स, श्रेशतम वेंचर एवं उमादेवी बहुउदद ेशीय शिक्षा संस्थान, रायपुर एवं कॉलमी सर्विसेस रायपुर द्वारा 10वीं, 12वीं, स्नातक एवं स्नातक (कम्प्यूटर) एव बी. सी. ए. पी. जी. डी. सी. ए. तथा टैली, आई.टी.आई. फिटर, हिंदी-अंग्रेजी शार्टहैण्ड, डिप्लोमा फायर एंड सेफ्टी एवं आई.टी. उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती रिलेशनशीप मैनेजर, डी. टी. पी. अथवा टैली ट्रेनर, मोबीलाईजर, कार ड्रायवर, प्रोजेक्ट इंचार्ज, डिलीवरी ब्वाय, गैस प्लांट फिटींग, प्लंबर, एयर कंडीशनर टक्निशियन, स्टेनोग्राफर, फायर मैन एप्लीकेशन डेव्हलपमेंट के विभिन्न पदों पर 8हजार प्रतिमाह की दर पर की जाएगी।