Manish Sisodia : दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को आबकारी नीति मामले में तगड़ा झटका लगा है. अदालत ने आबकारी नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में शुक्रवार (28 अप्रैल) को उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया.
इन्हें भी पढ़ें : Manish Sisodia Letter: जेल से सिसोदिया ने लिखी चिट्ठी, कहा- प्रधानमंत्री का कम पढ़ा लिखा होना देश के लिए खतरनाक
ED ने जमानत अर्जी का विरोध किया था. ईडी ने कहा था कि जांच ‘महत्वपूर्ण’ चरण में है और आप के वरिष्ठ नेता ने यह दिखाने के लिए मनगढ़ंत ई-मेल तैयार किये थे कि नीति को सार्वजनिक स्वीकृति हासिल थी.
ED ने पिछली सुनवाई के दौरान कहा था कि जांच ‘महत्वपूर्ण’ चरण में है और आप के वरिष्ठ नेता सिसोदिया ने यह दिखाने के लिए मनगढ़ंत ई-मेल तैयार किये थे कि नीति को सार्वजनिक स्वीकृति हासिल थी. अपराध में सिसोदिया की मिलीभगत के नए सबूत मिले हैं.