Atiq- Ashraf Murder Case : गैंगस्टर अतीक-अशरफ के हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. एसआईटी को शूटरों के चार मोबाइल नंबरों का पता चला है. इनमें लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य के मोबाइल नंबर शामिल हैं. एसआईटी को इन नंबरों की कॉल डिटेल रिपोर्ट भी मिल चुकी हैं.
इन्हें भी पढ़ें : Atiq Ahmed Shootout Recreat Crime Scene: अतीक-अशरफ बनकर आए दो आदमी, उसी जगह पर फिर मारी गई गोली, देखें VIDEO
इस मामले में एसआईटी सभी लोगों के बयान दर्ज कर रही है जो मामले से जुड़े हैं. इसके तहत 24 अन्य लोगों को नोटिस जारी किया गया है. इनमें पुलिसकर्मियों के साथ ही मीडियाकर्मी, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर समेत अन्य शामिल हैं. घटना के वक्त मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों के बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं. जानकारी के अनुसार शूटरों ने होटल में ठहरने के दौरान फर्जी आधार का इस्तेमाल किया था.
Atiq- Ashraf Murder Case : आधार में पता था गलत
शूटरों के आधार कार्ड में नाम और पिता का नाम सही था, लेकिन पता गलत था. होटल में जमा कराए गए आधार कार्ड में तीनों का पता चित्रकूट में दर्ज था. पुलिस उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी, जिन्होंने कथित तौर पर इन शूटरों को फर्जी आधार कार्ड बनाने में मदद की और उन्हें साजिश का हिस्सा बनाया.
गैंगस्टर अतीक-अशरफ की 15 अप्रैल को रूटीन चेकअप के लिए ले जाते वक्त कॉल्विन अस्पताल के बाहर पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को तुरंत की गिरफ्तार कर लिया था और मामले की जांच जारी है.