नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित जेईई में सेशन 2 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें जयपुर( Jaipur) के ईशान खंडेलवाल ने ऑल ओवर इंडिया 11th रैंक हासिल की है। इसके साथ ही ईशान जयपुर सिटी टॉपर ( city topper)भी बन गए हैं।

Read more : Jal Jeevan Mission : CG में 21.20 लाख से अधिक परिवारों को मिला घरेलू नल कनेक्शन, इस जिले में सर्वाधिक 1.83 लाख से अधिक परिवारों को मिला लाभ 

ईशान ने बताया कि एग्जाम से पहले सोशल मीडिया पर सिर्फ इतना ही एक्टिव रहे कि टीचर्स से इंटरेक्ट कर सकें। स्ट्रेस दूर करने के लिए वॉक की, गाने सुने और पेरेंट्स के बातें की। उसकी का नतीजा है कि सेकंड जेईई मेंस के वक्त में कॉन्फिडेंट था। जिसकी वजह से में यहां तक पहुंच सका हूँ।

जेईई मेंस फर्स्ट एग्जाम दिया और इस बार 100 परसेंटाइल स्कोर

फैमिली और टीचर्स ने मोटिवेट ( motivated)किया। उसके बाद लगातार परफॉमेंस में सुधार हुआ। इसके बाद मैंने केवीपीवाई एसए एग्जाम में 138 रैंक हासिल की थी। जबकि 12th क्लास के दौरान जेईई मेंस फर्स्ट एग्जाम दिया और इस बार 100 परसेंटाइल स्कोर किया।

जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी

इस वर्ष लगभग नौ लाख उम्मीदवार जेईई मेन्स सत्र 2 परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित हुए हैं। परिणामों के साथ, अंतिम उत्तर कुंजी, टॉपर्स सूची, अखिल भारतीय रैंक सूची, कट ऑफ, पर्सेंटाइल और अन्य जानकारी भी जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी की जाएगी। जेईई मेन रिजल्ट 2023 को चेक करने के लिए अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।