भिलाई : Pt. Pradeep Mishra : शिव महापुराण की कथा करने पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) की भिलाई में श्री एकान्तेश्वर महादेव की कथा चल रही है। जिसका आज चौथा दिन है। हर दिन कथा स्थल जयंती स्टेडियम श्रद्धालुओं से पूर्णतः भरा रह रहा है। सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के जरिए पंडित प्रदीप मिश्रा लोगों को महादेव की अराधना से जोड़ रहे हैं। उनके कथा आयोजनों में भारी भीड़ उमड़ती है। देश के कोने-कोने से लोग उन्हें सुनने के लिए पहुंच रहे हैं। वही जीवन आनंद फाउन्डेशन एवं श्रीराम जन्मोत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में क्था आयोजित किया जा रहा है। आज पंडित प्रदीप मिश्रा की पत्रकार वार्ता हुई। उन्होंने हिंदुत्व सहित कई मामलों पर चर्चा किए।
इन्हें भी पढ़ें : CG News : पंडित प्रदीप मिश्रा एक बार फिर स्टील सिटी में सुनाएंगे कथा, इस तारीख से शुरू होगा शिव महापुराण, आयोजन की तैयारियों में जुटे लोग
अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा पत्रकार वार्ता लिया गया। नक्सली घटना को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा का कहना है कि पुलिस सैनिक सभी लोग लगे रहते हैं। हमारी धरती पर एक दूसरे को जोड़ने के लिए है। नक्सली घटना होता है वहां पर जवान की जान जाती है, तो उनके परिवार वाले रोते हैं। वे बद्दुआ देते है। वो बद्दुआ हमको भी नष्ट कर सकती है। जीवन को अच्छा बनाने का कोशिश करें। वही समलैंगिकता को लेकर उन्होंने कहा कि समलैंगिक विवाह को जो प्रस्ताव रखा गया है। यह श्रेष्ठ नहीं है हमारे आने वाले सनातन धर्म के लिए कहीं ना कहीं चोट पहुंचाने वाला है।
वहीं पंडित प्रदीप मिश्रा सीएम भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए कहा, कि उन्होंने गौमाता को लेकर बड़ा कदम उठाया है. अब गायों की महिमा बढ़ गई है। पहले लोग उन्हें कत्लखाने तक भेज देते थे. लेकिन, अब गोधन न्याय योजना के चलते ऐसा नहीं हो रहा है। गायों की सेवा हो रही है। दूध और गोबर से नए उत्पाद बन रहे हैं। उसी के कारण जैविक खेती हो रही है। इस मामले में यहां बहुत अच्छा काम हो रहा है.