जगदलपुर। CG CRIME NEWS : जगदलपुर शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी ने पत्नी से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दिया। ज्यादा मात्रा में बीपी की दवाइयां खाने से उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया था. उस सुसाइड नोट में व्यापारी ने अपनी पत्नी के ऊपर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। इसके बाद व्यापारी के बेटे ने अपनी मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में करीब डेढ़ साल बाद आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक वृंदावन कॉलोनी, साईं मंदिर गली निवासी व्यापारी एल त्रिनाथ राव को 16 दिसंबर 2021 की सुबह बेहोशी की हालत में एमपीएम अस्पताल में दाखिल कराया गया था। उसी दिन शाम को उनकी मौत हो गई। इसके तीन दिन बाद उनके बेटे एल. सुधीर राव ने पुलिस को बताया कि पिता के कमरे से मिले उनके पर्स में एक सुसाइड नोट मिला है। तेलगु में मिले इस सुसाइड नोट में लिखा है कि एल त्रिनाथ ने अपनी पत्नी एल. पद्मा राव से परेशान होकर खुदकुशी की है।
इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की। सुसाइड नोट में लिखा था कि पत्नी की शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर जान दे रहा हूं। पहले भी मृतक खुदकुशी की कोशिश किया था। प्रेस नोट में पत्नी को कठोर सजा देने की बात कही गई। पुलिस ने सुसाइड नोट की हैंडराइंटिंग की जांच कराई तो वो सही निकला। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई शुरू की। इससे पहले ही आरोपी महिला भाग निकली। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी और शनिवार को उसे पकड़ लिया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।