रायपुर : RAIPUR NEWS : पुलिस ने राजधानी के कई होटल, क्लब और ढ़ाबा की आकस्मिक चेकिंग की है। इस दौरान होटल और क्लब संचालको को निर्धारित समयावधि में बंद करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी के मार्गदर्शन में दिनांक 29 अप्रैल की रात्रि पुलिस राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों द्वारा अन्य पुलिस बलों के साथ अलग – अलग थाना क्षेत्रों में स्थित विभिन्न ढ़ाबा, होटल, क्लब तथा रेस्टोरेंट में आकस्मिक चेकिंग की गई।
होटल और क्लब को निर्धारित समयावधि में बंद करने के दिए निर्देश
इस दौरान पुलिस टीम द्वारा ढ़ाबा, होटल, क्लब तथा रेस्टोरेंट में चोरी छिपे हुक्का पिलाने सहित अवैध रूप से शराब बिक्री करने व बैठाकर शराब पिलाने वालों की चेकिंग की गई। इसके साथ ही बार, होटल, रेस्टारेंट, कैफे, क्लब एवं ढ़ाबा को निर्धारित समयावधि में बंद करने के भी निर्देश दिये गये।