ग्रैंड न्यूज़ डेस्क : Rohit Sharma Birthday: टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बैट्समैन रोहित शर्मा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दुनियाभर में मशहूर हैं। आज ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। रोहित के नाम वर्ल्ड क्रिकेट में कई ऐसे बड़े रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं जिनका टूटना नामुमकिन सा है। जानिए उनसे जुड़े कुछ खास रिकॉर्ड।
इन्हें भी पढ़ें : IND vs SL: तीसरे ODI में Rohit Sharma ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, AB De Villiers को इस मामले में पछाड़ा
वनडे में तीन दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक लगाया है।
Rohit Sharma Birthday: IPL में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जितने वाले कप्तान
रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए पांच बार IPL का खिताब अपने नाम कर चुक हैं।
Rohit Sharma Birthday: बाउंड्री से एक पारी सबसे ज्यादा रन
कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट के अपनी पारी में सिर्फ बाउंड्री से एक पारी में 186 रन बनाने का कारनामा किया है। रोहित ने साल 2014 श्रीलंका के खिलाफ अपनी 264 रनों की पारी में 186 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 33 चौके और 9 छक्के निकले थे।