ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान को पुणे में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान गाना गाने से रोक दिया गया। रविवार को रहमान पुणे के राजा बहादुर मिल एरिया में स्टेज शो कर रहे थे।
पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा- एआर रहमान इस म्यूजिक कॉन्सर्ट में अपना आखिरी गाना गा रहे थे। शायद उन्हें समय का पता नहीं चला होगा। वहां मौजूद हमारे पुलिस के जवानों ने उन्हें एक मैसेज दिया कि 10 बजे से ज्यादा हो गया है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देश के मुताबिक बिना परमिशन 10 बजे के बाद कोई भी लाइव प्रोग्राम नहीं किया जा सकता।रहमान ने पुलिस की बात मानी और कार्यक्रम को खत्म करते हुए बैक स्टेज चले गए।
ऑर्गनाइजर्स की तरफ से रात दस बजे के बाद प्रोग्राम करने की परमिशन नहीं ली गई
पुलिस का कहना था कि रात के 10 बज रहे थे और रहमान ने उसके बाद भी अपना लाइव प्रोग्राम बंद नहीं किया था। ऑर्गनाइजर्स की तरफ से रात दस बजे के बाद प्रोग्राम करने की परमिशन नहीं ली गई थी। इसी को देखते हुए सिंगर के लाइव कॉन्सर्ट को बीच में रुकवा दिया गया।