महासमुंद। Bore Basi Diwas : जिला प्रशासन के कलेक्टर, निलेश क्षीरसागर, जिला पंचायत सीईओ एस आलोक ,वन समिति के सदस्य एवं तेंदूपत्ता श्रमिकों ने कोडार के वन चेतना केंद्र में बोरे बासी का सामुहिक सेवन किया। इस अवसर पर यहां घूमने आए आगंतुकों ने भी बासी खाकर श्रमिकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। छत्तीसगढ़ राज्य की मनसा अनुरूप आज 1 मई मजदूर दिवस को बोरे बासी खा कर बोरे बासी दिवस मनाया गया। महासमुंद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा भी आज बासी खाया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बोरे बासी दिवस मनाया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय गार्डन में बोरे बासी का आयोजन किया गया।
हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य और छत्तीसगढ़ के किसान रोज सुबह अपने खेत में जाने से पहले बुरे बंसी खाकर करने जाते हैं। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी किसान पुत्र है। लिहाजा उन्हें छत्तीसगढ़ की परंपरा से अति लगाव है और इसी पारंपरिक भोज को आज एक मैं को पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में बोरे बासी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कार्ययाल में पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव, राजेश देवांगन डीएसपी, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।