धनु, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए ये सप्ताह लेकर आएगा लंबी या छोटी दूरी की यात्रा के अवसर. सोमवार से आरंभ हो रहा सप्ताह ज्योतिषीय दृष्टि से विशेष है. इस हफ्ते ग्रहों की चाल में परिवर्तन हो रहा है.
मेष राशि (Aries)-
सप्ताह की शुरुआत मिलीजुली साबित होने वाली है. अपने व्यवहार पर बहुत ज्यादा नियंत्रण रखने की जरूरत रहेगी क्योंकि उन्हें लोगों की छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ सकता है. ऑफिस में मिले हुए टारगेट टाइमली कंप्लीट हो सकें इसके लिए आपको विशेष रूप से अपने सीनियर और जूनियर को मिलाकर चलना होगा
वृषभ राशि (Taurus)-
सप्ताह की शुरुआत में अप्स और डाउन रहने वाले है. कोई ऐसा काम अपने हाथ में लेने से बचें जिसे आप बेहतर तरीके से कर पाने में खुद को असमर्थ पाते हों अन्यथा असफल होने पर आपको अपमान झेलना पड़ सकता है
मिथुन राशि (Gemini)-
सप्ताह की शुरुआत गुडलक लेकर आया है. ऑफिस में को वर्कर्स सीनियर और जूनियर का पूरा सहयोग मिलेगा. जिसके चलते आपके खिलाफ साजिश रचने वालों को मुंह की खानी होगी. सोचे हुए काम समय पर पूरे होने पर आपके भीतर एक अलग ही सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी
कर्क राशि (Cancer)-
सप्ताह की शुरुआत में किसी भी काम में लापरवाही या आलस्य करने से बचना होगा अन्यथा पास आई सफलता आपसे छिटक कर दूर जा सकती है. ऑफिस में अपने टाइम और एनर्जी का सदुपयोग करते हुए अपना 100% देने का प्रयास करें
सिंह राशि (Leo)-
सप्ताह की शुरुआत में आप जब तक एक समस्या का समाधान निकालेंगे तब तक एक और समस्या आपके सामने खड़ी हो सकती है. हालांकि राहत की बात यह है कि किसी भी कठिन परिस्थिति में आपके परिजन और मित्र आपके साथ तन-मन और धन के साथ मदद करने के लिए खड़े रहेंगे. एम्प्लॉय पर्सन के लिए काफी व्यस्तता भरा रह सकता है
कन्या राशि (Virgo)-
सप्ताह की शुरुआत में वाणी और व्यवहार पर कंट्रोल रखने की आवश्यकता रहेगी. आपको इस बात का पूरा ध्यान रखना होगा कि आपकी बात से ही बात बनेगी और आपकी बात से ही बात बिगड़ेगी, इसलिए लोगों की छोटी-मोटी बातों को लेकर वाद-विवाद करने की बजाय उसे इग्नोर करना ही आपके लिए बेहतर रहेगा
तुला राशि (Libra)-
सप्ताह की शुरुआत सुख-सौभाग्य को लिए हैं. यदि आप लंबे समय से अपने करियर और बिजनेस को लेकर अच्छे समय के आने का इंतजार कर रहे थे तो वह खत्म हो सकता है. किसी प्रभावी व्यक्ति या मित्र की मदद से रोजी-रोजगार की कामना पूरी होगी. बिजनेस एक्सपेंड की प्लानिंग साकार रूप लेते हुए नजर आएगी
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
सप्ताह की शुरुआत सोचे हुए कार्य को पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना पड़ सकता है. ऑफिस में उन लोगों से सावधान रहें जो आपके काम में अक्सर अड़ंगे डालने की कोशिश करते हैं. यदि आप मनचाही जगह पर तबादले या नौकरी में बदलाव के लिए प्रयासरत हैं
धनु राशि (Sagittarius)-
सप्ताह की शुरुआत किसी भी कार्य को करते समय धैर्य बनाए रखने की बहुत जरूरत रहेगी. यदि आप किसी बड़ी योजना में धन निवेश करने या फिर प्रॉपर्टी सेल और परचेज की सोच रहे हैं तो इस संबंध में कोई भी निर्णय जल्दबाजी में न करें
मकर राशि (Capricorn)-
सप्ताह की शुरुआत में उम्मीद से थोड़ी कम सफलता और सौभाग्य लिए रहने वाला है. हालांकि यदि आप चाहें तो अपने बुद्धि, विवेक और कर्म की बदौलत तमाम तरह की कठिनाईयों से बचते हुए इसे कहीं ज्यादा बेहतर बनाने में भी कामयाब हो सकते हैं
कुंभ राशि (Aquarius)-
सप्ताह की शुरुआत किसी मित्र या प्रभावी व्यक्ति की मदद से किस्मत चमक सकती है. लंबी या छोटी दूरी की यात्रा से होगी. यात्रा सुखद एवं करियर और बिजनेस को आगे बढ़ाने वाली साबित होगी. नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों को खूब सहयोग मिलेगा. कायक्षेत्र में आपकी विशेष उपलब्धि के लिए सम्मानित या पुरस्कृत किया जा सकता है
मीन राशि (Pisces)-
सप्ताह की शुरुआत शुभता और लाभ को लिए है. किसी बड़ी सफलता से आपके उत्साह, ऊर्जा और आत्मबल में वृद्धि होगी. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, जिसकी बदौलत आप अपने ऑफिस में अपना बेस्ट देने में कामयाब रहेंगे. नौकरीपेशा लोगों की इनकम के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे