रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी के महापौर एजाज ढेबर ने 1 मई को अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने मंदिर में पूजा की, मजार, गुरुद्वारा और चर्च भी गए। नाले में उतरकर श्रमिक की तरह सफाई भी की। नगर निगम क्षेत्र के आम लोगों से मुलाकात करते हुए एक दर्जन से अधिक कार्यक्रमों में ढेबर शामिल हुए।
महापौर ढेबर ने लोगों से जुड़ी नई सुविधा की शुरुआत भी की। 5 सफाई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिनका प्रमुख काम मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों के वेस्ट को मैनेज करना होगा। ये 5 नई गाड़ियां, पूजन सामग्री वगैरह को ठीक तरीके से कंपोज करने के काम में लगेंगी।
अपने 46वें जन्मदिवस के मौके पर महापौर ने प्रोफेसर कॉलोनी के पास मलसाय तालाब के पास से बहने वाले नाले में उतरकर सफाई की। पार्षद मन्नू यादव ने भी उनका सहयोग किया। इसके बाद महापौर ने सफाई कर्मियों के साथ केक काटा।
महापौर ने रायपुर के प्रसिद्ध काली माता मंदिर, सेंट पॉल चर्च, बंजारी वाले बाबा की दरगाह, तेलीबांधा स्थित धन धन बुड्ढा साहब जी गुरुद्वारा में प्रार्थना की। विभिन्न एनजीओ, वृद्धजनों के साथ कार्यक्रमों में शामिल हुए।