तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात बदमाश टिल्लू ताजपुरिया उर्फ सुनील मान की हत्या हो गई है. मंगलवार की सुबह जेल में ही बंद एक बदमाश ने लोहे की ग्रिल उखाड़ कर उस पर हमला बोल दिया. बदमाश ने लोहे के छड़ को टिल्लू के पेट में घोंप दिया।

Read more : CM Baghel Delhi Visit : मुख्यमंत्री बघेल आज दिल्ली दौरे पर, राहुल गांधी की सदस्यता समाप्ति की पूरी क्रोनोलाजी पर पत्रकार वार्ता को करेंगे संबोधित

जानकारी के मुताबिक, सुबह साढ़े छह बजे डीडीयू अस्पताल में टिल्लू ताजपुरिया की मौत हुई है. जिस बदमाश ने टिल्लू पर हमला बोला है, उसका नाम योगेश टुंडा है. इस हमले में योगेश के साथियों ने भी उसका सहयोग किया. हालांकि, पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है. टिल्लू ताजपुरिया पर हत्या सहित कई अपराध के मामले दर्ज हैं. रोहिणी कोर्ट के अंदर कोर्ट रूम में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या में टिल्लू का हाथ था.।

एनकाउंटर में टिल्लू गैंग के दो शूटरों को मार गिराया था

दिल्ली पुलिस ने एक एनकाउंटर में टिल्लू गैंग के दो शूटरों को मार गिराया था. जितेंद्र गोगी और टिल्लू ताजपुरिया की कॉलेज के जमाने से दुश्मनी थी, वह एक-दूसरे पर हमले की फिराक में लगे रहते थे. गैंगवार में अबतक दोनों गैंग के दर्जनों लोग जान गंवा चुके हैं।