क्रूड ऑयल की कीमतों (Crude Oil Price) में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही थी। आज क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल आया है। डब्लूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत 0.08 फीसदी के उछाल के साथ 75.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेट क्रूड ऑयल के दाम कमोडिटी मार्केट में 0.05 फीसदी चढ़कर 79.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
Read more : Crude Oil Price : 90 डालर प्रति बैरल के नीचे आ सकती है कच्चे तेल की कीमत, जानें क्यों चीन बना बड़ा फैक्टर
मंगलवार को देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में की बदलाव नहीं हुआ
आज यानी मंगलवार को भी देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में की बदलाव नहीं हुआ है। तेल कंपनियों ने 2 मई 2023 को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रखी हैं। इस तरह आज लगातार 345वां दिन है जब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।