रायपुर। RAIPUR NEWS : विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रवीण भाई तोगड़िया का राजधानी रायपुर के निर्माणाधीन भगवान मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय की पावन एवं चमत्कारी भूमि में भ्रमण कर मंदिर समिति प्रमुख विवेक डागा एवं सदस्यों से मंदिर निर्माण की जानकारी ली, तथा जैन समाज के योगदान को याद करते हुए कहा कि वह वर्षों से देखते आ रहे हैं की जैन समाज की परंपराएं और मान्यताएं बहुत ही प्रभावशील हैं उन्होंने अध्यक्ष विवेक डागा की प्रशंसा करते हुए कहा कि कम उम्र में धर्म से जुड़कर जो प्रयास कर रहे है, उसकी उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा की। और लगातार आगे बढ़ें साथ ही उन्होंने इस मंदिर के निर्माण के लिए अपनी तरफ से हर तरह से सहायता का आश्वासन दिया और बड़े भाव विभोर होकर कहा कि जैन समाज ने मुझे इस योग्य समझा और मुझे निमंत्रण दिया उसके लिए में विवेक डागा और ट्रस्ट मण्डल के सभी सदस्यों का हमेशा आभारी रहूंगा।
ज्ञातव्य हो कि प्रवीण तोगडिया जी कट्टर हिंदुत्व के द्वजवाहक माने जाते है आप सफल कैंसर सर्जन हिन्दू राष्ट्रवाद के प्रबल उद्घोषक के रूप में जाने जाते है, प्रवीण भाई के साथ इस दौरान अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय अध्यात्म जगत की अनेक विभूतियां भी साथ में उपस्थित थीइस अवसर पर समाज के प्रमुख श्रीमान प्रेमचंद जी लुनावत, ललित जी चोपड़ा चंद्रेश भाई, प्रवीण जी सिंगी , तनय लूनिया, चयन सराफ, प्रकाश चंद कोठारी अरविंद जी रामपुरिया, जितेंद्र गोलछा , यशवंत, बोथरा आदि जैन समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सहित बड़ी संख्या में बजरंग दल सहित हिंदू संगठन के सदस्य उपस्थित थे।