अगर आप भी कार्डधारक हैं तो अब आप राशन का फायदा नहीं ले पाएंगे. पिछले कुछ समय से राशन डिपो संचालकों की मनमानी की खबरें काफी सामने आती रहती हैं, जिसके बाद सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. अब खाद्य एवं आपूर्ति विभाग (Food department) इस मामले पर सख्ती करता हुआ दिखाई दे रहा है।
REad more : Ration Card: राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी! अब राशन की दुकान से मिलेगा गैस सिलेंडर
बता दें इन आदेशों( notice) का पालन सभी लोगों को करना होगा जो भी लोग सरकारी आदेश का पालन नहीं करेंगे उन लोगों को राशन का फायदा नहीं मिलेगा।
घर ( home)के अंदर डिपो ( dipo)नहीं चलाएगा
सरकारी आदेश( government notice के में बताया गया कि कोई भी डिपो संचालक अपने घर के अंदर डिपो नहीं चलाएगा. अगर उसका घर आसपास होगा तो भी वह दुकान में ही डिपो चलाएगा. पीओएस की ऑपरेट करने की पावर परिवार के सदस्यों को नॉमिनी बनाकर ही दी जा सकेगी.
किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
सरकार ने कहा है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. यदि किसी वार्ड, गांव में सप्लाई अटैच ( attach)भी की गई है तो वह डिपो संचालक विभाग की तरफ से