मुंबई। Sharad Pawar : महाराष्ट्र की सियासत से बड़ी खबर निकलकर सामने रही है। शरद पवार ने NCP अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला किया है। शरद पवार ने कहा, मैं एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं।
शरद पवार के इस ऐलान के बाद महाराष्ट्र की सियासत में हड़कंप मच गया है। और एनसीपी के कार्यकर्ता शरद पवार के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं। शरद पवार का कहना है कि वह एनसीपी के अध्यक्ष पद से रिटायर हो रहे हैं। वहीं, एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि शरद पवार को अध्यक्ष पद छोड़ने के फैसले पर फिर विचार चरना चाहिए. उन्हें इस फैसले को वापस लेना चाहिए.
शरद पवार ने आज अपनी किताब “लोक माझे सांगाती” का विमोचन किया. इसके तुरंत बाद ही उन्होंने अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान कर दिया. रद पवार ने कहा कि मैंने बतौर अध्यक्ष एनसीपी के लिए लंबे समय तक काम किया. अब मैं खुद चाहता हूं कि कोई दूसरा इस जिम्मेदारी को उठाए. वहीं, मुंबई में पवार के समर्थन में एनसीपी कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. शरद पवार ने अपनी किताब में 23 नवंबर 2019 के उस घटना का भी जिक्र किया है।