घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) मंगलवार को उछाल के साथ खुले. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर 242.84 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 61,355.28 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 61,112.44 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ था।
Read more : Stock Market : क्या 1 मई को बंद रहेंगे BSE, NSE? जानिए सच्चाई
Sensex पर नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयर में सबसे ज्यादा 1.25 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार हो रहा था. इसी तरह लार्सन एंड टुब्रो और पावरग्रिड (Powergrid) में एक फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही थी. एनटीपीसी (NTPC), बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv), विप्रो (Wipro), टाटा स्टील (Tata Steel), एक्सिस बैंक (Axis Bank), इन्फोसिस (Infosys), टाइटन (Titan) और रिलायंस (Reliance Industries) के शेयरों में भी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था।
सोमवार को बंद रहे थे बाजार
नए कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार बंद रहे थे. महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर छुट्टी होने की वजह से एनएसई और बीएसई पर ट्रेडिंग नहीं हुई।
इन शेयरों में दिख रही थी गिरावट
सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स (Tata Motors), सन फार्मा (Sun Pharma), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और टीसीएस (TCS) के शेयरों में लाल निशान के साथ ट्रेडिंग हो रही थी.