BIG BREAKING : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे को चुनाव आयोग ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
इन्हें भी पढ़ें : NATIONAL NEWS : कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 124 उम्मीदवारों की लिस्ट, खड़गे के बेटे को मिला टिकट, इस सीट से लड़ेंगे डीके शिवकुमार
आयोग ने प्रियंका के बयान को ‘अपमानजनक’ और प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए कहा कि अगर उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है तो वह उचित कार्रवाई करेगा.
PM को बोला था ‘नालायक’
दरअसल, कर्नाटक चुनाव को लेकर जुबानी जंग जारी है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों के नेता चुनावी हमले करने में हद पार कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहले पीएम मोदी को जहरीला सांप बताया था और अब उनके बेटे प्रियांक खड़गे ने पीएम मोदी को नालायक बताया था.
प्रियांक खड़गे बंजारा समाज की एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा, ‘जब आप गुलबर्गा आए थे, तो आपने बंजारा समाज को चिंता न करने के लिए कहा था. आपने उनसे कहा था कि दिल्ली में बनारस का लाल बैठा है.’