मणिपुर: BREAKING : मणिपुर के बिष्णुपुर और चुराचांदपुर में फिर से हिंसा भड़क गई है। जिसके बाद पूरे मणिपुर में इंटरनेट सेवाएं अगले पांच दिनों के लिए बंद कर दी गईं। अधिकारियों ने दोनों जिलों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लागू कर दी है। बिष्णुपुर के जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि “शांति भंग, सार्वजनिक शांति में खलल और मानव जीवन और संपत्तियों के लिए गंभीर खतरे” को रोकने के लिए उपाय लागू किए गए हैं।
इन्हें भी पढ़ें : Breaking News : यूक्रेन ने लांघी सीमा! राष्ट्रपति को जान से मारने की कोशिश, रूस ने कहा- यह आतंकवादी कृत्य
चुराचांदपुर के जिलाधिकारी ने शांति भंग की संभावना, सार्वजनिक शांति भंग और मानव जीवन और सार्वजनिक संपत्तियों को गंभीर खतरे का हवाला देते हुए आदिवासी बहुल जिले में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी।
#WATCH | Mob destroys houses amid tensions in Churachandpur Town in Manipur. Public curfew has been imposed in the district. pic.twitter.com/jonBsyRI18
— ANI (@ANI) May 3, 2023
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के चुराचंदपुर जिले में एक कार्यक्रम आयोजित करने वाले कार्यक्रम स्थल पर भीड़ द्वारा तोड़फोड़ और आग लगाने के कई दिनों बाद भी कई इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। आरक्षित वन क्षेत्रों से कुकी ग्रामीणों को बेदखल करने को लेकर चुराचांदपुर जिले के न्यू लमका कस्बे में विरोध और आगजनी के बाद जिले में तनाव व्याप्त है।