रायपुर। पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। वहीं कई हिस्सों में बारिश भी हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया हैं।
Read more : CG WEATHER NEWS : प्रदेश में अलगे दो दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश, रायपुर समेत इन जिलों में अलर्ट जारी
आज भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली और अंधड़ को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। एक दो स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ ओलावृष्टि अंधल चलने व आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
मई के दूसरे दिन भी तापमान नौ डिग्री गिरा
मंगलवार सुबह बारिश रुकते ही जैसे ही धूप का ताप बढ़ने लगा,उमस में भी बढ़ोतरी हुई। हालांकि नम हवाओं के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट रही। रायपुर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आने वाले कुछ दिन और राहत भरे रह सकते है
मौसम विभाग का कहना है कि मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए लग रहा है कि आने वाले कुछ दिन और राहत भरे रह सकते है। 10 मई के बाद ही मौसम का मिजाज थोड़ा बदलेगा और गर्मी में बढ़ोतरी हो सकती है।