LSG IPL 2023 : आईपीएल में आज का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा. मैच से ठीक पहले लखनऊ की टीम को तगड़ा झटका लगा है. कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) चोट की वजह से इस मैच से बाहर हो गए हैं. लखनऊ की टीम ने अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी शेयर की है. टीम ने लिखा है कि राहुल चेन्नई के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे.
इन्हें भी पढ़ें : GT vs DC, IPL 2023 : रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने मारी बाजी, गुजरात को 5 रन से हराया, बेकार गई पंड्या की 59 रन की पारी
टीम ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, ”लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो गए हैं. वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. फ्रेंचाइजी उन्हें बेस्ट पॉसिबल केयर और सपोर्ट दे रहा है. उनकी जल्दी ठीक होने के प्रयास किए जा रहे हैं. हम आगे भी इसको लेकर अपडेट उपलब्ध करवाएंगे. इसके साथ हम और फैंस उन्हें मिस करेंगे. उन्हें जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं.”
𝐊𝐏taan Pandya is ready. 💙🔥 pic.twitter.com/ZVVIaQxRzU
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 3, 2023
LSG IPL 2023 : इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान
राहुल के टीम से बाहर होने पर लखनऊ ने क्रुणाल पांड्या को जिम्मेदारी सौपी है. क्रुणाल अनुभवी खिलाड़ी हैं. वे टीम के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं.