Shri krishna Ashtakam: बुधवार का दिन भगवान श्रीकृष्ण और गणेशजी को समर्पित होता है। इस दिन श्रीकृष्ण जी संग राधा रानी की पूजा उपासना की जाती है। सनातन शास्त्रों में निहित है कि जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु त्रेता युग में भगवान राम और द्वापर युग में श्रीकृष्ण के रूप में अवतरित हुए थे। धार्मिक मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से जातक के सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। वहीं, श्रीजी की कृपा से घर में सुख और समृद्धि आती है। इसके लिए साधक बुधवार के दिन भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा उपासना करते हैं। अगर आप भी किसी विशेष काम में सिद्धि या सफलता पाना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन श्री कृष्णाष्टकम् स्तुति जरूर करें।