रीवा। BIG ACCIDENT : MP में बड़ा सड़क हो गया है, जहां बारातियों से भरी तेज रफ़्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : बालोद दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत, सीएम बघेल ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजे का किया ऐलान
जानकारी के अनुसार, बस सतना से बारात लेकर वापस बघवार लौट रही थी, इस दौरान हादसे का शिकार हो गई है। रीवा और सीधी जिले की सीमा पर छुहिया घाटी में तेज रफ्तार महामाया कंपनी की बस सतना से बघवार बारात लेकर वापस आ रही थी। इस दौरान पहाड़ में ही अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। वहां मौजूद लोगो ने आनन-फानन में घायलों को गविंदगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। कुछ लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
गोविंदगढ़ थाना के उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल ने बताया कि 4 मई की दोपहर 2 बजे बस क्रमांक GJ-14 X 9910 शेरे महामाया ट्रेवल्स बारात लेकर सतना जिले के नागौद थाना अंतर्गत कोडर गांव से लौटकर सीधी जिले के बघवार के पास गोढहार गांव जा रही थी। जैसे ही मड़वा मोड़ के पास पहुंची तो चालक लापरवाही पूर्वक बस को तेज गति से चलाने लगा। ऐसे में बस अनियंत्रित होकर पलट गई।