Published by Neeraj Gupta
बालोद। CG BIG NEWS : भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। ये हादसा धमतरी,कांकेर नेशनल हाइवे पर जगतरा के पास की बताई जा रही है। जहाँ 10 लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में महिला,पुरुष और बच्चे बताए जा रहे है।हादसा 9 से साढ़े 9 बजे की बताई जा रही है। वहीं इस घटना की जानकारी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल बच्ची के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
बालोद जिले के पुरूर और चारमा के बीच बालोदगहन के पास शादी कार्यक्रम में जा रही बोलेरो और ट्रक के बीच भिड़ंत में 10 लोगों की मृत्यु हो गई है एवं एक बच्ची की स्थिति गंभीर है। मुख्यमन्त्री श्री @bhupeshbaghel ने इस बेहद दुखद दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए घायल…
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 3, 2023
जानकारी के मुताबिक धमतरी के सोरम के बुलेरो सवार लोग चारामा इलाके के मरकाटोला शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। उसी दौरान कांकेर से धमतरी के तरफ आ रहे ट्रक और बुलेरो में एक्सीडेंट हो गया। इस दर्दनाक हादसे में दस लोगों की मौत हो गयी।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुरुर पुलिस मौके पर पहुँचकर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह मे भिजवाया गया. पुलिस ने इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।