कांकेर : CG NEWS : पखांजुर इलाके के अंदरूनी गांव के ग्रामीणों की स्वास्थ्य सुविधाएं आज भी खाट पर टिकी हुई है। गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं नहीं होने के कारण ग्रामीणों को बहुत दिक्कत होती है। इसका एक और उदाहरण फिर सामने आया। कोयलीबेड़ा के ग्राम पंचायत स्वरूप नगर के आश्रित गांव पोरियाहुर निवासी विष्णु गावड़े (25) की रात 3 बजे अचानक उल्टी दस्त होने लगी। सुबह तक इंतजार नहीं किया जा सकता था। मरीज की हालत खराब हो गई थी। वह पैदल अस्पताल जाने की स्थिति भी नहीं था। उसे खाट पर लेटाकर ग्रामीण और परिजन बारकोट नदी के उस पार जाने के लिए निकल पड़े।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : स्कूलों में 15 जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, साथ ही अधिकारियों को कलेक्टर का यह निर्देश भी जारी
संजीवनी एंबुलेंस 108 को कॉल भी कर दिया। उधर एंबुलेंस तो नदी के पास पहुंच गई लेकिन ग्रामीणों को देर हो गई। एंबुलेंस लौट गई। ग्रामीण मरीज को खाट पर लेकर 2 किमी और चलकर संगम पहुंचे। ऐसे में कुल 9 किलोमीटर पैदल दूरी तय करने के बाद चारपाई से मरीज को मुक्ति मिली और संजीवनी वाहन के जरिये पखांजुर सिविल अस्पताल लाया गया। जहां मरीज को भर्ती कराकर उपचार किया जा रहा है।
देखें VIDEO
@grandnewsindia @NeerajG54201266 @ChhattisgarhCMO @TS_SinghDeo pic.twitter.com/PdIMs8Q10F
— grandnews.in (@NewsindiaGrand) May 4, 2023