Gangster anil dujana encounter : यूपी एसटीएफ की टीम ने कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को दुजाना को मेरठ में एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।दुजाना पर 60 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। उत्तर प्रदेश की पुलिस लंबे अर्से से अनिल दुजाना को तलाश रही थी।
इन्हें भी पढ़ें : Atiq Ahmed Case: एंबुलेंस से सीधे अस्पताल क्यों नहीं लाया गया, SC ने अतीक-अशरफ की हत्या पर UP सरकार ने मांगा जवाब
Gangster anil dujana encounter : 2021 में जेल से छूटा था
2012 में अनिल दुजाना जेल गया था और 2021 में वह जेल से छूटकर आया था। लेकिन जेल से छूटने के बाद भी कई आपराधिक मामलों में वह संलिप्त रहा। उसपर कई मामले भी दर्ज किए गए थे।
बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था दुजाना
यूपी एसटीएफ को ऐसी खुफिया सूचना मिली थी कि अनिल दुजाना मेरठ के एक गांव में आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए आनेवाला है। जिस पर एसटीएफ ने घेराबंदी की। एसटीएफ की टीम से खुद घिरा देख अनिल दुजाना ने गोलीबारी शुरू कर दी।
Gangster anil dujana encounter : हत्या के 18 मामले दर्ज
अनिल दुजाना ग्रेटर नोएडा ( गौतमबुद्ध नगर) के बादलपुर के दुजाना गांव का रहने वाला है। उसपर कुल 62 मामले दर्ज हैं जिसमें से 18 मामले हत्या से जुड़े हैं। जानकारी के मुताबिक सुंदर भाटी पर AK47 से अनिल दुजाना ने ही फायरिंग करवाई थी।