रायपुर। RAIPUR CRIME : राजधानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गांजा की तस्करी करते दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। रायपुर के पास एक ट्रक से 1 करोड़ 5 लाख का गांजा जब्त किया है. ट्रक में 17 बोरियों में 525 किलों गांजा भरा हुआ था। कोयले के कवर कार्गो में छुपाया गया था.
जानकारी के अनुसार DRI रायपुर यूनिट को मुखबिरों से सूचना मिली कि एक ट्रक में काफी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है. DRI रायपुर के अफसरों ने रायपुर के पास संदिग्ध ट्रक को रोक कर ट्रक की तलाशी ली गई। जिसमें करीब 525 किलों गांजा जब्त किया गया, और दो तस्करों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है।