एक बार फिर भीषण गोलीबारी हुई है, ताजा मामला सर्बिया (Serbia) में गुरुवार (4 मई) को देर रात गोलीबारी (Gun Firing) की घटना को अंजाम दिया गया है. ये घटना देर रात सर्बिया के कस्बे म्लादेनोवाक (Mladenovac) के डबोना (Dubona) गांव में हुई।
REad more : CRIME NEWS : पति पत्नी और बेटी को बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर लाखों की लूट, 4 आरोपी गिरफ्तार
मीडिया ने बताया कि घटना तब हुई जब एक अज्ञात बंदूकधारी ने चलती गाड़ी से ऑटोमेटिक गन से अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार, हमले को अंजाम देने वाले संदिग्ध आरोपी की उम्र 21 साल बताई जा रही है. पुलिस ने उसके खिलाफ सर्च वारंट जारी कर दिया है।
सर्बिया की सरकार ने जारी की चेतावनी
सर्बिया में अक्सर, गोलीबारी की घटनाएं कम होती हैं. वहां के लोगों के पास गन लाइसेंस भी होते है. इसके बावजूद देश में सामूहिक गोलीबारी की घटना बहुत ही दुर्लभ मानी जाती है. वहीं दो दिन हुई लगातार गोलीबारी की घटनाओं ने देश की सरकार को चिंता में डाल दिया है. इसको लेकर सर्बिया के आंतरिक मंत्रालय ने गुरुवार को बंदूक रखने वालो के लिए चेतावनी भी जारी की है. सरकार ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि वो अपनी बंदूकों को सावधानी पूर्वक संभाल कर रखे. अपनी बंदूकों को लॉकर मे रखने को कहा. विशेष रूप से बंदूकों को बच्चे से दूर रखने की अपील की