भारत में कई लिस्टेड ( limited)कंपनिया हैं. इन कंपनियों में कई अच्छी और बड़ी कंपनियों के शेयर भी शामिल है, जिनके दाम काफी ज्यादा है. वहीं आज हम जिस कंपनी के शेयर के दाम की बात करने वाले हैं, वो इन दिनों लगातार नए हाई बना रहा है और भारत में इस कंपनी के शेयर के दाम सबसे ज्यादा है।
एनएसई पर एमआरएफ के शेयर( share) का 52 वीक हाई 98974.65 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 65878.35 रुपये के स्तर का है. पिछले पांच दिन में इस शेयर के दाम में 10832 रुपये (12.37%) की दमदार तेजी देखी गई है. बता दें कि एमआरएफ ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं और कंपनी ने का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 162 फीसदी बढ़कर 410.66 करोड़ रुपये हो गया है।
एमआरएफ के शेयर ने अपना ऑल टाइम( time) हाई लगाया
5 मई 2023 को एमआरएफ के शेयर ने अपना ऑल टाइम हाई लगाया. इसके साथ ही शेयर के दाम एक दिन में ही 3 हजार रुपये से ज्यादा बढ़ गए. आज शेयर में 3269.20 अंक (3.44%) की तेजी दिखी, जिसके बाद शेयर ने 98380 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी. इसके साथ ही एमआरएफ के शेयर ने एनएसई पर 98974.65 रुपये के स्तर का अपना ऑल टाइम हाई लगाया है।