रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधनी के रामनगर कोटा स्थित दिशा कॉलेज में शनिवार को ट्रेफिक अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के प्राचार्य डॉ ए के तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के सभी विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखाई दिए। कार्यक्रम में एआईजी संजय शर्मा एवं ट्रैफिक टीचर टी के भाई अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित थे।
इस अवसर पर दिशा कॉलेज के प्राचार्य डॉ एक ही तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के लिए नैतिक गुण युवाओं में विकसित किया जाना चाहिए, देश की सुरक्षा व समृद्धि के लिए युवाओं के साथ प्रत्येक नागरिक को जागरूक होना चाहिए और यातायात के नियमों को भलीभांति समझ सके ऐसी समझ विकसित करना चाहिए, कार्यक्रम में उपस्थित एआईजी संजय शर्मा ने हेलमेट की महत्ता पर चर्चा की व सीट बेल्ट वा हेलमेट का दैनिक रूप से उपयोग करें तो दुर्घटना से होने वाली मृत्यु से बचा जा सकता है, साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
साथ ही यातायात के तीन घटकों को बताया, जिसमें उन्होंने यातायात के नियमों की शिक्षा और साथ ही नियमों की संपूर्ण जानकारी दी, इसी के साथ उन्होंने स्वयं में सुधार करने पर सबसे अधिक बल दिया एवं ट्रैफिक टीचर टी के भोई ने ट्रैफिक नियमों को उल्लेखित कर सड़क संकेतों को संक्षिप्त रूप में समझाया, साथ ही हेलमेट की उपयोगिता पर ध्यान आकर्षित किया और संदेश दिया कि हेलमेट का उपयोग दैनिक जीवन में करें, यातायात के नियमों को अपनी जिम्मेदारी समझे। वहीं सभी छात्रों को यातायत के मोटर अधिनियम से परिचित कराया गया, कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।