दुर्ग। CG CRIME NEWS : ज़िले शहर के सुपेला एवं पदमनाभपुर क्षेत्र के सुने मकानों में घटित नकबजनी के 5 मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये लोग साइकिल से घूम घूमकर पहले रेकी करते थे, उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। सीसीटीव्ही फूटेज का पीछा करने पर आरोपियों के ठिकानों का सुराग पुलिस के हाथ लगा। चोरी गई मशरूका नगद 12000 रूपये, चांदी के सिक्के, सोने के ज्वेलरी के टुकड़े, और घटना में प्रयुक्त सायकल जब्त की गई है।
एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि, हाल ही में आदर्श नगर दुर्ग में घटित नकबजनी की घटना में सीसीटीव्ही फूटेज के आधार पर लगातार पीछा करने पर 2 संदेही पावर हाऊस भिलाई की तरफ जाते हुए दिखाई दिये थे। जो कि रिंग रोड स्थित एक सायकल दुकान में सायकल मरम्मत कराने हेतु छोड़कर पैदल घनी बस्ती में जाते हुए दिखाई दिए थे। जिसके आधार पर टीम द्वारा पुनः सायकल लेने के लिये आने की संभावना जताई और सायकल दुकान के आसपाास दिनभर अपनी पहचान छुपाते हुए घेराबंदी की गई। इसी दौरान उक्त दोनों संदेही सायकल लेने के लिये सायकल दुकान पर जैसे ही आये घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह किये। तथ्यात्मक पूछताछ करने पर अपना नाम सैयद भोपाल और मोहम्मद हुसैन बिहार का होना बताया। जिससे आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब, घटना मे प्रयुक्त सायकल, नगदी रकम तकरीबन 12,000 रूपये, चांदी के सिक्के व सोने का कुछ सामान बरामद किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।