HEALTH NEWS : खराब सेहत के लिए खराब लाइफस्टाइल के साथ अनहेल्दी खानपान जिम्मेदार होता है। जिससे काफी सारी बीमारियां शरीर में पनपने लगती है। वहीं कई ऑर्गंस ठीक से काम करना बंद कर देते हैं। खून में कोलेस्ट्रॉल की ज्यादा मात्रा काफी घातक होती है। इसकी वजह से दिल के काम करने की क्षमता पर असर पड़ता है। वहीं दूसरी शारीरिक दिक्कतें भी होने लगती हैं। लेकिन बैड कोलेस्ट्रॉल शरीर में बढ़ गया है इसका पता किसी एक लक्षण से लगाना मुश्किल होता है। ऐसे में जरूरी है कि शरीर में होने वाली तकलीफ पर नजर रखा जाए। हाथों-पैरों में कई ऐसे लक्षण दिखते हैं जो बताते हैं कि खून में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ गई है। जिसे जानना जरूरी है।
हाथों-पैरों की उंगलियों में दर्द
शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने पर पैरों और हाथों की उंगिलयों में दर्द होने लगता है। इसका कारण हैं हाथों-पैरों की लंबी धमनियों में बैड कोलेस्ट्रॉल का जमना। जिसकी वजह से उंगलियों में दर्द होने लगता है।
झनझनाहट और सुन्नपन
बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा जब शरीर में बढ़ जाती है तो हाथों-पैरों में सुन्नपन हो जाता है या फिर झनझनाहट महसूस होती है। इसका कारण है बैड कोलेस्ट्रॉल का खून की सप्लाई को रोक देना। जिसकी वजह से हाथ-पैर कुछ देर के लिए बिल्कुल सुन्न पड़ जाते हैं।
स्किन का कलर चेंज होना
बैड कोलेस्ट्रॉल की वजह से हाथों की हथेलियों का रंग पीला सा दिखने लगता है। जो कि शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की निशानी होता है।
नाखूनों का कलर बदलना
इसके अलावा शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाने की वजह से हाथों-पैरों के नाखूनों का रंग बदल जाता है और स्किन का कलर भी पीला सा दिखने लगता है।
हाथों-पैरों की हेयर ग्रोथ
अचानक से बिना वजह के हाथों-पैरों के बाल अगर झडने लगे हों या फिर बहुत कम ग्रोथ हो रही हो तो भी खून में कोलेस्ट्रॉल बढा हुआ होता है।
पैरों में दर्द
बिना वजह के हर वक्त पैरों में दर्द बना रहता है तो इसका कारण खून में कोलेस्ट्रॉल की ज्यादा मात्रा होना हो सकता है।
शरीर में दिख रहे ये लक्षण हो सकता हो सामान्य हो लेकिन अगर ये लक्षण असामान्य से दिख रहे हों तो खून में कोलेस्ट्रॉल की जांच जरूर करवानी चाहिए।