रायपुर। NEET Exam 2023 : छत्तीसगढ़ में आज 1.50 हजार छात्र नेट (NEET Exam 2023) की परीक्षा देंगे. इसके लिए प्रदेश के 13 जिलों में केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा के बाद प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेज में छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकेंगे. रायपुर के लगभग 15 हजार छात्र समेत प्रदेशभर के करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट्स नीट का पेपर (NEET Exam 2023) देने वाले है।
जानकारी के अनुसार दोपहर साढ़े 12 बजे ही छात्रों को प्रवेश देना शुरू हो जाएगा. दोपहर 1:30 बजे के बाद एंट्री बंद हो जाएगी. परीक्षा हॉल में पहुंचने का समय 1 बजे तक है. 1:30 छात्रों को परीक्षा से संबंधित नियम बताए जाएंगे. 1:45 बजे प्रवेश पत्रों की जांच की जाएगी और बुकलेट दी जाएगी. बुकलेट में डिटेल्स भरनी होगी. इसके बाद ठीक 2:00 बजे ऐग्जाम शुरू हो जाएगा.
परीक्षा जानें के नियम-
- हॉल के अंदर फुल सिलिव कि शर्ट-कुर्ता और जूता पहनने कि अनुमति नहीं है.
- हाफ शर्ट और सेंडल-स्लीपर पहनकर ही परीक्षा केंद्र में इंट्री है.
- परीक्षा में 11वीं और 12वीं के बायो, फिजिक्स, केमेस्ट्री के प्रश्न पूछे जाएंगे.
- एनटीएफ की तरफ से इस साल भाषा के अनुसार प्रश्न पत्र अलग-अलग रंग के वितरित किए जाएंगे.
- हिंदी भाषा और अंग्रेजी भाषा माध्यम के छात्रों को सफेद रंग का प्रश्न पत्र दिया जाएगा. वहीं क्षेत्रीय भाषा वाले परिक्षार्थियों को पीले रंग के पेपर दिए जाएंगे।