7th pay commission DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में अगली बढ़ोत्तरी के संबंध में केंद्र सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन केंद्रीय कर्मचारी महंगाई भत्ते में एक बार फिर चार फीसदी के इजाफे की उम्मीद सरकार से लगाए बैठे हैं.
DA Hike Updates केंद्रीय कर्मचारियों को आने वाले जुलाई महीने में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. दरअसल, केंद्र सरकार उन्हें एक और डीए हाइक (DA Hike) का तोहफा दे सकती है. इसमें साल में दो बार संशोधन किया जाता है, जो कि AICPI-IW के आंकड़ों को ध्यान में रखकर किया जाता है. उम्मीद जताई जा रही है इस बार भी महंगाई के मद्देनजर 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो फिर ये बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा.
महंगाई भत्ते में 4% बढ़ोत्तरी की उम्मीद
केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई 2023 से महंगाई भत्ते में इजाफे का तोहफा मिलने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, सरकार की ओर से इसका ऐलान अक्टूबर 2023 तक किया जा सकता है. सरकार इस साल का पहला डीए हाइक कर्मचारियों को दे चुकी है. इससे पहले उन्हें महंगाई भत्ता 38 फीसदी मिल रहा था, जो बढ़कर 42 फीसदी हो गया है.