बिलासपुर । हत्या , चाकूबाजी , और डकैटी अब आम बात हो गई है आज के वक्त में लोग छोटी बातों पर आग बबूला हो कर हत्या या चाकू से हमला के घटना को अंजाम दे रहे है। ऐसे ही हुआ आज नयायधानी में 2 दिनों के अंतराल में फिर से चाकूबाजी हो गई है। जहां सिग्नल क्रॉस(signal cross ) करने के मामूली विवाद में बाइक सवारों ने एक युवक को चाकू मार दिया। घायल ने थाने पहुंचकर इसकी एफआईआर दर्ज करवाई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
read more :CG NEWS : श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन की दरों में वृद्धि, अब प्रति माह मिलेंगे इतने रूपये
भानुप्रताप पटेल आज काम से गांधी चौक आया हुआ था। यहां रेड सिगनल क्रॉस करने के विवाद में उसके पीछे चल रहे अन्य बाइक में सवार युवकों से विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि पीछे आये युवकों ने साइड(side ) मांगी जिस पर भानुप्रतापपुर ने सिग्नल रेड होने की बात कही। फिर दोनों पक्षो में विवाद शुरू हो गया और बाइक सवारों ने भानुप्रतापपुर पर चाकू व पत्थर से हमला (attack )कर दिया। चाकू व पत्थर के वार से भानुप्रताप के सर में चोट आई। चाकू मारकर हमलावर फरार हो गए। जिसके बाद घायल ने कोतवाली थाना पहुँच कर एफआईआर दर्ज करवाई है।
देर रात छात्र नेता भास्कर वर्मा(bhaskar verma ) पर उसके विरोधियों ने जानलेवा हमला
बता दे कि शनिवार देर रात छात्र नेता भास्कर वर्मा पर उसके विरोधियों ने जानलेवा हमला कर दिया था। भास्कर वर्मा हेवन्स पार्क बार से निकल रहा था। जिसमे घात लगाए आरोपियों ने फरसानुमा हथियार व तलवार से भास्कर वर्मा पर हमला कर दिया था। जिसमे गंभीर रूप से घायल भास्कर वर्मा को सिम्स फिर अपोलों में रेफर किया गया। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर चार आरोपियों, प्रिंस शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, काव्या गढेवाल, आयुष मराठा को गिरफ्तार (arrest )किया है।