केरल( keral) के मलप्पुरम जिले में रविवार( sunday) को एक टूरिस्ट बोट पलटने से 21 लोगों की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बोट में 30 से ज्यादा लोग सवार थे।
Read more: CG ACCIDENT : बड़ा हादसा : ओवरस्पीड ट्रैक्टर और स्कूटर में जोरदार टक्कर, 2 लोगों की मौत, 2 घायल
हादसा रविवार शाम लगभग 7 बजे मलप्पुरम जिले के तनूर इलाके में तुवलतिरम बीच के पास हुआ। बोट को किनारे पर लाया जा चुका है। क्षेत्रीय फायर रेंज ऑफिसर शिजु केके ने बताया कि बोट पर सवार लोगों की सही संख्या की जानकारी( information) नहीं मिल सकी है।
4 लोगों को गंभीर हालत में कोट्टाकल अस्पताल में भर्ती कराया गया
उन्होंने बताया कि मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं। 4 लोगों को गंभीर हालत में कोट्टाकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा किस वजह से हुआ इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया- केरल के मलप्पुरम में नाव हादसे में लोगों की मृत्यु होने से दुखी हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपए दिए जाएंगे।
पुलिस मामले की जांच कर रही
हादसे में मारे गए 21 लोगों में से 15 की पहचान की जा चुकी है। सुबह 6 बजे से मृतकों के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू हुई। मंत्री वी अब्दुर्रहमान ने बताया है कि अभी तक नाव पलटने की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।उधर, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के विधायक पीके कुन्हलिकुट्टी ने कहा कि माना जा रहा है कि बोट में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे, जिस वजह से नाव डूबी।