पेरू की एक छोटी गोल्ड माइन में आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई। ये वहां की गोल्ड माइन पिछले दो दशकों में हुआ सबसे बड़ा हादसा बताया जा रहा है।
पेरू दुनिया का सबसे बड़ा सोना ( gold)उत्पादक देश है। 2022 में जहां सभी माइनिंग हादसों में 38 लोगों की मौत हुई थी, वहीं, इस साल केवल एक हादसे ने 27 लोगों की जान ले ली।
घटना को लेकर फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं दिया
सोने ( gold)की इस छोटी सी खदान को यानाक्विहुआ चलाता है. बता दें कि यानाक्विहुआ एक छोटे पैमाने की फर्म है. इस घटना को लेकर फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है. स्थानीय प्रोसेक्यूटर गियोवन्नी माटोस ने स्थानीय टेलीविजन से बातचीत में कहा कि गोल्ड माइन में हुई इस आगजनी की घटना में 27 लोगों की मौत हुई है, यानाक्विहुआ पुलिस थाने ने इसकी पुष्टि की है।