बालोद। हमेशा से ही ये हिदायत माँ बाप को दी जाती है कि बच्चों को कभी अकेला न छोड़े, बच्चा अगर डेढ़ साल या उससे ज्यादा उम्र के भी हो तो आप सतर्क रहे ,आए दिन ऐसे खबरे सामने आती है जहा पानी , आग या करंट कि चपेट में आने से मौत हो जाती है ताजा मामला बालोद खेलते-खेलते घर की पानी टंकी में गिरने से डेढ़ साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई।
यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के खपरी गांव की है. मिली जानकारी के मुताबिक(as per information ), मां ने जब मासूम को पानी के टंकी में डूबा देखा तो उसके होश उड़ गए। बच्ची को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाॅक्टर(doctor ) ने उन्हें मृत घोषित किया। बालोद पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा. पुलिस मामले की जांच कर रही. मृतक मासूम का नाम कुमारी पिता सेत कुमार है. बताया जा रहा कि घटना के वक्त बच्ची की मां घर में काम कर रही थी. वही पिता राइस मिल में मजदूरी का काम करने गए हुए थे।