नागेश तिवारी की रिपोर्ट
छुरा। मामला गरियाबंद जिले के नगर पंचायत छुरा का है जहां भीषण गर्मी के मौसम में इंसान को भर पेट खाना नसीब हो या न हो प्यास बुझाने के लिए शीतल जल का होना जरूरी है क्यूंकि जल तन और मन दोनों को तृप्त करने में समर्थ होता है
read more : Chhura News : मेमन पेट्रोल पंप छुरा में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
इसी ध्येय से छुरा नगर के व्यापार हृदय स्थल बाजार चौक में व्यापारिक गतिविधियों व विभिन्न प्रकार के सरकारी तथा निजी दफ्तर व स्कूलों के जनमानस को शीतल जल की व्यवस्था हेतु वाटर एटीएम की व्यवस्था नगर पंचायत छुरा द्वारा कराई गई थी, जिसे लगभग आठ से दस लाख रूपये के लागत से तैयार किया गया था जिसकी विशेषता यह है कि एटीएम में सिक्का डाल कर कोई भी व्यक्ति पीने का शुद्ध जल प्राप्त कर सकता है।
जनकल्याण की दृष्टि से यह व्यवस्था सराहनीय है
जनकल्याण की दृष्टि से यह व्यवस्था सराहनीय है क्योंकि भुखे को भोजन और प्यासे के पानी पिलाना मानवता का काम हैं किन्तु यह कार्य प्रचंड गर्मी में बीते सात महीने से ढप पड़ा है इस विषय पर नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चन्द्राकार से सम्पर्क करने पर उन्होंने ने कहां कि “वाटर एटीएम की सुचारू रूप से संचालित हो रहा था जिसमें सिक्का डाल कर पानी निकाला जा रहा था किन्तु कुछ शरारती तत्वों द्वारा सिक्के बजाय दारू बोतल के ढ़क्कन को डाल कर पानी निकालने का प्रयास किया गया जिस कारण मशीन में तकनीकी खराबी आ गई है इसे दुरुस्त करने का कार्य कुशल कारीगर के माध्यम से ही सम्भव है जिसके लिये लिखित शिकायत उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है। और इसे जल्द सुधार कर शुरू किया जायेगा।मौसम के मिजाज के हिसाब से एक तरफ तो शासन प्रशासन द्वारा जन कल्याणकारी योजनाएं निरन्तर चलाया जा रहा लेकिन कुछ अराजक तत्वों के कारण योजनाएं विफल होती नजर आती है।