BREAKING NEWS : पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से ही इस्लामाबाद शहर में तनातनी का माहौल है. शहर में माहौल खराब होने की आशंका के बीच करीब 30 पीटीआई समर्थकों को इस्लामाबाद पुलिस ने कश्मीर हाईवे से गिरफ्तार किया है. बता दें कि गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर गिरफ़्तार किया गया: डॉन न्यूज़ पाकिस्तान pic.twitter.com/pRhL7OSvJ7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2023
इमरान की पार्टी पीटीआई ने उनकी गिरफ्तारी को शुरुआत में अपहरण बताया था. पीटीआई ने ट्वीट कर कहा, ‘पाकिस्तान रेंजर्स ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान का अपहरण कर लिया.’ पीटीआई ने यह भी दावा किया था कि गिरफ्तार किए जाने के दौरान इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने धक्का दिया था जिससे वे घायल हो गए.
#WATCH पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने ट्वीट कर कहा, "पाकिस्तान रेंजर्स ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान का अपहरण कर लिया।"
(वीडियो सोर्स: पीटीआई का ट्विटर हैंडल।) pic.twitter.com/qBxWjTupYc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2023
सुनवाई के लिए कोर्ट रूम पहुंचे थे इमरान
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान इस्लामाबाद हाई कोर्ट में दो मामलों की सुनवाई के लिए अदालत पहुंचे थे. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, ये पूरी घटना इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर की है. इमरान यहां मंगलवार दोपहर दो केसों की सुनवाई के लिए पहुंचे थे, तभी उन्हें बाहर हिरासत में ले लिया गया. पीटीआई के वकील फैसल चौधरी ने घटना की पुष्टि की.
इमरान खान की गिरफ्तारी की तस्वीरें
वीडियो में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान एक कागज पर साइन कर रहे हैं. यह तस्वीर उस वक्त की है जब इमरान 7 मामलों की सुनवाई के लिए कोर्ट के बायोमेट्रिक रूम में थे. तभी इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए पाक रेंजर्स शीशा तोड़कर अंदर घुस गए.
عمران خان انسداد دہشت گردی عدالت پہنچ گئے،عمران خان 7 مقدمات میں ضمانت کی درخواست دائر کریں گے#BehindYouSkipper https://t.co/Ri75Xh0weq
— PTI (@PTIofficial) May 9, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि इमरान खान बायोमेट्रिक रूम में बैठे थे तभी पाक रेंजर्स ने उस रूम का शीशा तोड़ा और जबरन तरीके से पूर्व पीएम को गिरफ्तार किया.
https://twitter.com/javedhassan/status/1655898033412878339
घसीटते हुए गाड़ी तक ले गए
इसके बाद अगले वीडियो में इमरान खान को कोर्ट रूम से गाड़ी तक घसीटते हुए ले जाते देखा जा सकता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पाक रेंजर्स ने इमरान को हर तरफ से गिरफ्तार कर लिया है.
इमरान के वकील को पीटा गया
पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने इमरान के वकील का वीडियो साझा करते हुए कहा है कि वह इस्लामाबाद हाई कोर्ट में बाहर बुरी तरह से घायल हुए हैं.
‘रेंजर्स ने इमरान खान को टॉर्चर किया’
इमरान खान के वकील बैरिस्टर अली गोहर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रेंजर्स ने गिरफ्तारी के वक्त इमरान खान को टॉर्चर किया. उन्होंने दावा किया, ‘इमरान खान के सिर में चोट लगी और उनका पैर जख्मी हो गया है.’
पहले ही जारी हो चुका था अरेस्ट वारंट
बताते चलें कि पूर्व पीएम इमरान खान का गिरफ्तारी वारंट NAB रावलपिंडी ने 1 मई को जारी किया था और आज इस्लामाबाद में पाक रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पीटीआई का कहना है कि जब उसे ले जाया गया तो कोई वारंट नहीं दिखाया गया था.
इस्लामाबाद में धारा 144 लागू
इस्लामाबाद पुलिस की ओर से बयान जारी यह भी कहा गया है कि इस्लामाबाद में स्थिति सामान्य है. लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसलिए अदालत पहुंचे थे इमरान
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, ये पूरी घटना इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर की है. इमरान यहां मंगलवार दोपहर दो केसों की सुनवाई को लेकर पहुंचे थे, तभी उन्हें बाहर हिरासत में ले लिया गया. पीटीआई के वकील फैसल चौधरी ने घटना की पुष्टि की. पहले तो इमरान खान को बताया ही नहीं गया कि उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया है. बाद में NAB ने बताया कि पूर्व पीएम इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है.