रायपुर । CG NEWS: आजहम जिस आजाद देश की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। यह आजादी की जिन्दगी हमें ऐसे ही नहीं मिली, बल्कि हमारे बहुत से शहीदों के बलिदान की बदौलत मिली है जो चीज हमें बहुत ज्यादा मुश्किल से मिली हैं, उसे हमें कभी भी भूलना नहीं चाहिए। इसी क्रम में पुलिस-नक्सली मुठभेड़(police -naxali ) के दौरान अनुकरणीय साहस का परिचय देते हुये, देश के लिये अपना सर्वोच्च बलिदान अर्पित करने वाले उनि. दीपक भारद्वाज, प्रधान आरक्षक सोढ़ी नारायण एवं एसटीएफ प्रधान आरक्षक श्रवण कश्यप की वीरता को सम्मान देते हुए मरणोपरांत आज माननीय राष्ट्रपति(president ) के द्वारा कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू(president ) ने दीपक भारद्वाज, उप निरीक्षक, छत्तीसगढ़ (मरणोपरांत) को कीर्ति चक्र प्रदान किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों(naxali ) से लड़ते हुए और उन्हें मारते हुए देश के लिए असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान दिया।
मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट किया वीडियो (video )
जो शहीद हुए हैं उनकी..जरा याद करो क़ुर्बानी..
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान अनुकरणीय साहस का परिचय देते हुये, देश के लिये अपना सर्वोच्च बलिदान अर्पित करने वाले उनि. दीपक भारद्वाज जी, प्रधान आरक्षक सोढ़ी नारायण जी एवं एसटीएफ प्रधान आरक्षक श्रवण कश्यप जी की वीरता को सम्मान देते… pic.twitter.com/euUu2r8qr2
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 9, 2023