रायपुर।CG Railway: छत्तीसगढ़( chhattisgarh) के रायपुर रेलवे स्टेशन में बीते गुरुवार सुबह से शुरू हुए मेगा ब्लाक के कारण ज्यादातर एक्सप्रेस ट्रेने( express train) घंटों विलंब से आ जा रही हैं। इससे यात्री परेशान हैं।
Read more : RAIPUR NEWS : कल रायपुर स्टेशन पर नहीं रुकेगी एक भी ट्रेन! रेल यात्रियों की बढ़ सकती है परेशानी
मेगा ब्लाक ने यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। सात दिनों के मेगा ब्लाक के चलते 36 ट्रेनें रद हैं और 15 से अधिक ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही हैं।
ट्रेनों की आवाजाही में दिक्कतें खड़ी हो रही
रेलवे मंडल के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे यार्ड के आधुनिकीकरण के अनेक काम तेज गति से जारी है।इस वजह से ट्रेनों की आवाजाही में दिक्कतें खड़ी हो रही है। इस वजह से कई ट्रेनें रद होने के साथ लेटलतीफ आ-जा रही है। मंगलवार को एक भी ट्रेनों का ठहराव रायपुर रेलवे स्टेशन पर नहीं होगा। यह स्थिति बुधवार को भी रहेगी।उसके बदले उरकुरा स्टेशन में ट्रेनें ठहरेगी। मेगा ब्लाक के चलते रेलवे ने सोमवार को भी कई ट्रेनें रद रही, वहीं 10 से अधिक ट्रेनें तीन से पांच घंटे देर से आई।
पूछताछ काउंटर( counter) में लगी भीड़
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 10 मई को सुबह नौ बजे के बाद ट्रेनों का परिचालन रायपुर स्टेशन से होने लगेगा।दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस, बरौनी एक्सप्रेस बालघाट होकर चल रही है। मंगलवार को गोंदिया से रवाना होने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी। दुर्ग-कानपुर और छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस पहले से परिवर्तित रूट से चल रही है। दुर्ग से रवाना होने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस गोंदिया-जबलपुर-कटनी होकर रवाना होगी। रायपुर तरफ के यात्रियों को इस ट्रेन को पकड़ने के लिए दुर्ग स्टेशन जाना होगा।