बेमेतरा। Portrait of CM Baghel : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाक के ग्राम हसदा पहुंचे, जहां महान संत गाडगे जी महाराज की 147 वीं प्रदेश स्तरीय जयंती एवं सामाजिक महाधिवेशन कार्यक्रम में शामिल हुए, इस दौरान आशीष परगनिहा एवं मितान क्लब के अन्य सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पैरा से पोट्रेट तैयार किया गया है। यह पैरा से बना सबसे अधिक लंबाई-चौड़ाई का पोट्रेट है। यह पोट्रेट 20 फीट बाई 15 फीट का बना है। जिसे गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री को किसान हितैषी निर्णय लेने एवं प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी के निर्णय की वजह से तिरंगे के रंग के लड्डुओं से तौला गया। उनका स्वागत हसदा सहकारी समिति अध्यक्ष विनोद परगनिहा, गोड़गिरी सहकारी समिति के अध्यक्ष आशीष परगनिहा एवं अन्य सदस्यों ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव गुरू दयाल सिंह बंजारे ,विधायक आशीष छाबड़ा उपस्थित रहे।