विवादों से घिरी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के एक क्रू मेंबर( crew member) को एक अनजान नंबर से धमकी भरा मैसेज मिला है. मुंबई पुलिस ( mumbai police)के मुताबिक फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने पुलिस को बताया कि क्रू मेंबर्स( crew members) में से एक को एक अनजान नंबर से मैसेज आया।
पुलिस ने कहा कि ‘मैसेज में उस शख्स को घर से अकेले बाहर नहीं निकलने की धमकी दी गई और कहा गया कि उन्होंने स्टोरी दिखाकर अच्छा काम नहीं किया.’ पुलिस ने क्रू मेंबर को सिक्योरिटी तो दी लेकिन कोई प्राथमिकी (FIR) दर्ज नहीं की गई है, क्योंकि उन्हें अभी तक लिखित शिकायत( written complain) नहीं मिली है।
‘नफरत और हिंसा’ की घटनाओं से बचने के लिए फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगा
तृणमूल कांग्रेस सरकार( congress government) ने 8 मई को ‘शांति बनाए रखने’ और राज्य में ‘नफरत और हिंसा’ की घटनाओं से बचने के लिए फिल्म( film) ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगा दिया. पश्चिम बंगाल फिल्म पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला राज्य बना है. ‘द केरल स्टोरी’ तीन महिलाओं( women) की कहानी है. जिनको शादी के बाद इस्लाम धर्म कबूल करवाने के बाद आईएसआईएस के शिविरों में मानव तस्करी के जरिये भेज दिया जाता है।
अमृतलाल शाह ने कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ कानूनी विकल्प अपनाएंगे
प्रतिबंध पर प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ कानूनी विकल्प अपनाएंगे। शाह ने कहा कि अगर राज्य सरकार हमारी बात नहीं सुनेगी, तो हम कानूनी रास्ते तलाशेंगे। हालांकि, हम जो भी रास्ता अपनाएंगे, वह कानूनी सलाह पर आधारित होगा।