कोरबा. एक दुखद घटना सामने आई है. वैवाहिक कार्यक्रम में अपने ननिहाल आई बच्ची की घर के पीछे बने सोखता (गड्ढा ) में डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद लोगों की आंखें नम हो गई और शादी का कार्यक्रम मातम में बदल गया. यह घटना ग्राम खोडरी की है. कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र के रांगबेल निवासी वीरेंद्र पाल सिंह अपनी पत्नी और दो बच्चो के साथ ग्राम खोडरी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था.
शादी के दौरान उपयोग होने वाले पानी को सोखने के लिए घर के पीछे बाड़ी में दो से तीन फीट गहरा गड्ढा खोदकर सोखता बनाया गया था. बुधवार की सुबह वीरेंद्र की डेढ़ साल की बेटी खेलते खेलते इसी सोखते में जा गिरी. बच्ची जब काफी समय तक नहीं दिखी तब सभी आसपास ढूंढने लगे. घटना की सूचना कुसमुंडा पुलिस को दी गई. इस दुखद घटना से परिजनों में शोक का माहौल है. वहीं महज डेढ़ साल की बच्ची की इस तरह से मौत की खबर से हर किसी की आंखें नम हो गई है. विजेंद्र पाल रोजी मजदूरी का काम करता है और वह अपने पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल शादी कार्यक्रम में आया हुआ था.